Home » 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने पर आईजी ने टीम को किया सम्मानित

24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने पर आईजी ने टीम को किया सम्मानित

by admin

आगरा। वाटरवर्क्स चौराहे पर रोडरेज के दौरान कपड़ा व्यापारी राहुल अग्रवाल की हुई हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। इस ब्लाइंड केस को एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे व एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित ने चैलेंज के रूप में लिया। दोनों ही अधिकारियों ने अधीनस्थ के साथ दिनभर चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारोपी को पकड़ कर इस मामले का खुलासा कर दिया।

24 घंटे के अंदर ही ब्लाइंड केस का खुलासा करने से आई जी सतीश गणेश उत्साहित दिखे। आई जी सतीश गणेश ने इस ब्लाइंड केस के खुलासे में लगे एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे व एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित सहित पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सभी की हौसला अफजाई की। आई जी सतीश गणेश से प्रशस्ति पत्र पाकर सभी खुश नजर आए।

पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो इस केस का खुलासा पुलिस के लिए चैलेंज था लेकिन इस पूरे केस की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी बबलू कुमार कर रहे थे। उनके दिशा निर्देशन में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे व एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित ने इस ब्लाइंड केस का खुलासा कर दिया। कपड़ा व्यापारी का हत्यारा खुद मैदा व्यापारी राजीव अग्रवाल निकला। इस हत्याकांड के खुलासे में सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया और आरटीओ विभाग की मदद से उस गाड़ी के नंबर के माध्यम से हत्यारे तक पहुंचा गया। मामला पेचीदा था लेकिन 24 घंटे लगातार लगी रही पुलिस ने यह गुड वर्क करके दिखा दिया।

आई जी सतीश ए गणेश का कहना है कि इस केस के जल्द खुलासे के लिए एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे व एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित को डीजीपी कमेंडेशन्स डिस्क की सिफारिश की जायेगी। इतना ही नही इस केस में जल्द से जल्द न्याय के लिए मोनिटरिंग सेल में रखा जाएगा।

Related Articles