Home » फरियादी बनकर थाने पहुँचे आईजी आगरा रेंज, परीक्षा में पास हुआ थानेदार, दिया नगद इनाम

फरियादी बनकर थाने पहुँचे आईजी आगरा रेंज, परीक्षा में पास हुआ थानेदार, दिया नगद इनाम

by admin

मथुरा। फरियादियों के प्रति पुलिस की कार्यप्रणाली को परखने के लिए आईजी आगरा रेंज ए सतीश गणेश शनिवार को औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। आईजी आगरा रेंज ने फरियादी बनकर मथुरा के एक थानेदार का इम्तिहान लिया। पहचान छिपाकर थाना हाईवे पहुंचे आईजी आगरा रेंज को कोई भी पुलिसकर्मी पहचान नहीं पाया। उन्होंने फरियादी बनकर अपनी शिकायत थानेदार को बताई और थानेदार ने उसे गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कराकर तुरंत एक्शन भी ले लिया। थानेदार की इस कार्यप्रणाली को देखकर आईजी ए सतीश गणेश काफी खुश दिखाई दिए और फिर अपनी पहचान बताई तो सभी पुलिसवालो के होश उड़े गए। आईजी ए सतीश गणेश ने थानेदार को नगद इनाम दिया और अपनी कार्यप्रणाली को इसी तरह से कायम रखने के निर्देश दिए।

शनिवार दोपहर टैक्सी परमिट गाड़ी से आइजी ए सतीश गणेश थानों का जायजा लेने मथुरा मथुरा पहुँच गए। सबसे पहले वो हाइवे थाने पहुंचे। जींस टीशर्ट पहने आईजी को इस भेषभूषा में कोई पहचान नही सका। आईजी आगरा रेंज तुरंत एक फरियादी बन गए और अपने आप को सेना का कर्नल बताते हुए थानेदार से मिले। उन्होंने थानेदार को बताया कि उनकी कार से कुछ दस्तावेज और लैपटॉप चोरी हो गए हैं। इस पर थानेदार ने शिकायत को गंभीरता से लेते तत्काल रिपोर्ट दर्ज की और फरियादी के प्रति साथ विनम्र व्यवहार भी रखा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और व्यवहार से आईजी ए सतीश गणेश काफी खुश हुए। इसके बाद उन्होंने अपनी पहचान उजागर की। आईजी ने थानेदार की सक्रियता पर उनको शाबाशी और पांच हजार रुपए का नकद इनाम भी दिया।

इस दौरान आईजी ए सतीश गणेश ने थाने में आए सभी फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। बता दें कि इससे पहले भी सतीश गणेश जहां भी तैनात रहे, वहां भी इसी अंदाज में पुलिस का इम्तिहान लेते रहे हैं। उनके इम्तिहान में कुछ पुलिसकर्मी पास तो कुछ फेल भी हुए हैं।

Related Articles

Leave a Comment