Home » महंगाई से लड़ना है तो निवेश करते रहिए, जाने किस स्कीम में आपको मिल सकता है बेहतर रिटर्न

महंगाई से लड़ना है तो निवेश करते रहिए, जाने किस स्कीम में आपको मिल सकता है बेहतर रिटर्न

by admin
If you want to fight inflation, keep investing, know in which scheme you can get better returns

‘देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते चाहें अमीर हो या गरीब सभी के परिवार के आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है। इतना ही नहीं एक आम नागरिक या नौकरीपेशा लोगों की आय उस तरह से नहीं बढ़ी जिस तेजी से महंगाई का ग्राफ़ बढ़ रहा है। इस दौर में यदि आप महंगाई से दो-दो हाथ करना चाहते हैं तो आपको आय के कुछ हिस्सों को किसी ऐसी जगह निवेश करना चाहिए जहां से आपको एक अच्छा रिटर्न मिले’ यह कहना है आईडीएफसी म्यूचुअल फंड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मंदीप सोनी का। उन्होंने बताया कि आज के दौर में आप सिर्फ एक ही जगह की आय पर निर्भर नहीं हो सकते हैं।

कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट के हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम आईडीएफसी म्यूचुअल फंड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनदीप सोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि आप को महंगाई से लड़ना है तो आपको एक लक्ष्य बनाकर निवेश करते रहना चाहिए। निवेश करने के लिए आपको अपनी आय से अनावश्यक खर्चों पर कटौती करनी होगी जो वर्तमान में आपको थोड़ा बहुत कष्ट देगी लेकिन इससे आपका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नौकरी पेशा और वेतन भोगी लोग कोई भी एक अच्छा सा एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) चुनकर उसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके लगभग 10 साल बाद एक बड़ी रकम ब्याज के साथ प्राप्त होती है। इस स्कीम पर मिलने वाली ब्याज बैंक जमा और एफडी से भी ज्यादा होती है।

उनके सहयोगी रोहित पचौरी ने निवेश से जुड़ी ऐसी कई योजनाओं की जानकारी दी जहां आम व्यक्ति से लेकर अमीर आदमी भी इन्वेस्ट कर बेहतर रिटर्न्स प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अमीर वर्ग के लोग भी निवेश करने के लिए अपनी एक बड़ी रकम एकमुश्त जमा करके अपने कॉर्पोरेट फ्यूचर को सेव कर सकते हैं।

Related Articles