Home » सुविधा नहीं मिली तो बाइक को ही बना लिया एम्बुलेन्स, वीडियो हुआ वायरल

सुविधा नहीं मिली तो बाइक को ही बना लिया एम्बुलेन्स, वीडियो हुआ वायरल

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकवडाउन में आगरा में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा चुकी है। मरीजों को न तो इलाज ही मिल पा रहा है और न ही अस्पताल तक ले जाने के लिए इस समय एम्बुलेंस मिल पा रही है। ऐसे तेसे मरीज सरकारी अस्पताल तक पहुंच जाता है तो इन अस्पतालों में कोरोना के अलावा किसी और बीमारी का इलाज भी नहीं हो रहा है जिससे उसे बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने स्वास्थ्य वा जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

पैर में प्लास्टर लगे हुए व्यक्ति को बाइक पर ले जाते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो एमजी रोड का है और युवक बाइक को ही मरीज के लिये एक तरह से एम्बुलेन्स बनाकर उसे बैठा कर ले जा रहा है। बाइक पर प्लास्टर लगे हुए मरीज को ले जा रहे युवक ने चलते-चलते बताया कि वह सरकारी अस्पताल से लौट कर अपने घर शाहगंज की ओर जा रहा है। युवक ने बताया कि उसे एंबुलेंस ना मिलने पर बाइक पर ही लकड़ी का तख्ता बनाकर लगाया और उस पर बैठाकर मरीज को लेकर आये है।

एक ही बाइक पर मरीज के साथ बाइक चालक व अन्य एक युवक भी था। बाइक चला रहे युवक का कहना था कि मरीज को उतारने व बाइक संभालने के लिए एक अन्य व्यक्ति की जरूरत थी इसलिए एक बाइक पर तीन लोग सवार है।

मरीज के परिजन बमुश्किल मरीज को लेकर सरकारी अस्पताल पहुँच रहे हैं लेकिन चिकित्सा सुविधा के नाम पर इस समय मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है और स्वास्थ्य व जिला प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा हुआ है।

Related Articles