Home » खाने को कुछ नहीं मिला तो खंभे पर चढ़कर मचाया शोर, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

खाने को कुछ नहीं मिला तो खंभे पर चढ़कर मचाया शोर, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर ट्रैफिक लाइट के खंभे पर चढ़े एक युवक का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फायर विभाग के कर्मचारी व पुलिस ट्रैफिक लाइट के खंभे पर चढ़े युवक को समझा कर उतारने का प्रयास कर रही है लेकिन युवक नीचे आने को राजी नहीं है। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया और सीढ़ी लगाकर उस युवक को बमुश्किल समझा कर नीचे उतारा गया।

मामला एमजी रोड के रावली स्थित एसबीआई तिराहे का है। शनिवार रात को एक युवक ट्रैफिक लाइट के खंभे पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा। पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुँच गई और उसे उतारने की कोशिश करने लगी। 

इस दौरान युवक ने भूख से परेशान होने की बात कही। इस पर उसे खाना दिया गया। युवक ने ट्रैफिक लाइट के खंभे पर ही बैठकर खाना खाया। तब तक दमकल, टोरंट की क्रेन सहित हाइड्रा तक मंगवा ली। गई। युवक ने डेढ़ घंटे तक पुलिस से मशक्कत कराई।  

युवक ने अपना नाम वीरेंद्र बताया। कहा कि वह रायबरेली का रहने वाला है। मालगाड़ी से आगरा तक आया है। उससे उतरने के बाद भटक रहा था। एक जगह पर खाना मांगने गया, लेकिन भगा दिया गया। भूख लग रही है। कोई सुनने वाला नहीं है।इसलिए वो रात को ट्रैफिक लाइट के खंभे पर चढ़ गया। युवक काफी समय तक पुलिस को परेशान करता रहा। देर रात पुलिस ने बमुश्किल उसे नीचे उतारा।

Related Articles