Home » वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने किया मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने किया मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

by admin
Ideological Jagran Mission Trust organized a meeting and congratulation ceremony

आगरा। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने कोरोना काल के पश्चात एक मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिसमें ट्रस्ट ने अपने सभी संरक्षकों का सम्मान व शहर में परोक्ष रूप से दे रही अपनी सेवाओं के लिए कुछ महिलाओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी के चित्र के समक्ष ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक राम प्रकाश अग्रवाल (राम ज्वेलर्स), सुरेश अग्रवाल (तपन ग्रुप), मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), मनीष गर्ग समाजसेवी, मुकेश अग्रवाल नेचुरल, आदर्श नन्दन गुप्त समाजसेवी ने दीप प्रज्वलित कर के किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर एंटी रोमियो की थाना प्रभारी कमर सुल्ताना, स्वास्थ्य को नई दिशा देने वाली न्यूट्रिशियनिस्ट डॉ पायल सेठ, सुप्रसिद्ध भजन गायिका निशि, मुख्य अतिथि कानून मंत्री एस.पी. सिंह बघेल व ट्रस्ट की अध्यक्ष को संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने महिलाओं में वीरता का पाठ जगाते हुए वीरबहू नाम का नाटक का भी मंचन किया। मनोरंजन हेतु राधा कृष्ण की मंडली ने बीच बीच में अपनी प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें महासचिव दीपिका अग्रवाल ने सम्भालीं। उपाध्यक्ष अनीता मित्तल, खुशबू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मधु अग्रवाल ने सभी का माला व दुप्पटा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य रजनी अग्रवाल, नीतू मित्तल, निशा जैन, सुनीता शर्मा, वर्षा अग्रवाल, डा.अनुभा उपाध्याय, प्रतिभा तोमर, मंजू यादव, निशा अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, सुनीता शर्मा, अर्चना शर्मा आदि ने अन्य व्यवस्थाएं संभाली।

इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, पमिद कुमा, राजेश चतुर्वेदी, सीमा चतुर्वेदी, कीर्ति सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles