आगरा में कोरोना काल के समय बेरोजगारी के कारण सुसाइड नोट लिखने का एक नया मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर एक युवक घर पर सुसाइड नोट छोड़कर चला गया है जिसके बाद पुलिस व परिवारी जन युवक की खोजबीन कर रहे हैं। नोट में युवक ने कोई काम न मिलने और परेशान होने की बात लिखी है।
कोरोना काल में बेरोजगारी का असर साफ देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में सामने आया है। विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र के प्रकाश कोल्ड स्टोरेज के पीछे निवासी मनोज कुमार जो कि टेंपो ड्राइवर है, मंगलवार को अपने घर पर था, दोपहर बाद मनोज कुमार घर से बाहर निकल गया। जब दोपहर में खाना खाने के समय घर वापस नहीं आया तो परिवारी जनों को चिंता सताने लगी और खोजबीन शुरू की गयी।
खोजबीन के दौरान परिवारीजनों को घर में रखी डायरी में सुसाइड नोट लिखा मिला कि मंगलवार दोपहर घर की एक डायरी में यह लिख कर घर छोड़कर चला गया कि ‘मैं मनोज कुमार अपने पूरे होश हवास में यमुना में कूदने जा रहा हूं, कोई काम नहीं मिल रहा था। इसलिए जा रहा हूं, मैं परेशान था।’। सुसाइड नोट पढ़कर परिवारजनों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में परिजनों ने सूचना थाना पुलिस को दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय राज सिंह का कहना है कि युवक की तलाश जारी है, जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।