हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर की धमाकेदार लॉन्चिंग एनआरएल हुंडई के कमला नगर और प्रतापपुरा शोरूम पर हुई। बीते काफी समय से एक्सटर का लोगों को इंतजार था और यह कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है, अधिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाली एक्सटर को पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है,
एनआरएल हुंडई के निदेशक सिद्धांत गर्ग ने बताया कि आज हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर की लॉन्चिंग के अवसर पर ग्राहकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। मात्र 11000 रुपये के टोकन अमाउंट पर एक्सटर की बुकिंग जारी है। लॉन्चिंग के अवसर पर 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत की एक्सटर की 15 गाड़ियों की बुकिंग भी हुईं।
हुंडई की इस माईक्रो एस.यू.वी. के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, एच-सिग्नेचर एलईडी, डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्पोर्टी स्किड प्लेट, ब्लैक आउट व्हील आर्च, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पैरामीट्रिक डिजाइन सी-पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स देखने में इसे काफी आकर्षक और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग बनाते हैं, इस अवसर पर ग्रुप जीएम नितिन अरोरा और सेल्स मैनेजर वीरेंद्र वर्मा व हेमंत शर्मा मौजूद रहे।