Home » काम कर रहे मजदूर के ऊपर गिरी हाईटेंशन, लाइन मौके पर मौत

काम कर रहे मजदूर के ऊपर गिरी हाईटेंशन, लाइन मौके पर मौत

by admin

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नरैनी में एक मकान का लेंटर व उसके निमार्ण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मकान के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर श्रमिक के ऊपर गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी। इस घटना से अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग घायल श्रमिक को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन श्रमिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।

लोगों ने बताया गांव नगला नरैनी निवासी हाकिम सिंह पुत्र निरंजन सिंह के मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस निर्माण के दौरान लेंटर डालने व शटरिंग लगाने का कार्य ठेकेदार रामअवतार द्वारा मजदूरों से कराया जा रहा था।

इसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्टेज की लाइन टूट कर श्रमिक लोकेश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी दरिगापुर आमौर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद के ऊपर गिर गयी जिससे लोकेश की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की सूचना पर पहुँचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू यादव ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment