आगरा। थाना निबोहरा के गांव रामपुर में विगत बुधवार की रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग ने पास मे रखी तीन भूसे की बुर्जी तथा तीन गोबर के बिटौरे तथा एक हजार बाजरें की पूरियों को अपनी चपेट में ले लिया।जिसमें एक व्यक्ति, एक भैस गंभीर रूप से झुलस गए तथा तीन बकरियों की मौत हो गई।
ठार रामपुर निवासी मोहर सिंह पुत्र लज्जाराम एवं भानुप्रताप, गोपाल, देशराज पुत्रगण बांकेलाल के गांव से बाहर सभी की भूसे की बुर्जियां तथा गोबर के कंडों के बिटोरे एव लगभग एक हजार बाजरें की पूरियां रखी हुई थी। बिटोरे के ऊपर बाजरें की करब रखकर झोपड़ी टाइप बना ली थी जिससे पशुओं को सर्दी से बचाव हो सके। विगत बुधवार को परिवार से लग्न सगाई समारोह में ग्रामीण गये हुऐ थे। लगभग रात्रि नौ बजे लोगों को एक आग की लपटें दिखाई दी। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने दौड लगा दी और आग बुझाने में जुट गए। पुलिस और ग्राम प्रधान मनोज कौशिक को सूचना दी।
सूचना मिलते ही निबोहरा पुलिस, ग्राम प्रधान और फायरब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटों के बीच भैस को खोलने के दौरान मोहर सिंह झुलस गए, और गोपाल की तीन बकरियों की पूरी तरह जलकर मौत हो गई।