Home » पति के दोस्त ने महिला-बेटी पर चाकू से किया हमला, गलत काम करवाने का आरोप

पति के दोस्त ने महिला-बेटी पर चाकू से किया हमला, गलत काम करवाने का आरोप

by admin

आगरा। मां बेटी पर पति के दोस्त द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल महिला का आरोप है कि पति का दोस्त उस पर गलत काम करने का दवाब बना रहा था जिस पर वह झुकी नहीं। इस घटना में उसके पति ने भी हमलावर का साथ दिया।

दरअसल थाना जगनेर क्षेत्र के गांव माधव नगर में एक युवक के दोस्त ने उसकी पत्नी और 7 माह के बच्चे पर चाकू से हमला बोला दिया। इस हमले में पति का भी सहयोग है। हमला करने के बाद दोनों वहां से भाग निकले। सूचना पर जगनेर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया।

माधव नगर जगनेर निवासी कांता देवी ने बताया उनकी बेटी 28 वर्षीय गीता की शादी एत्माद्दौला निवासी संजय के साथ हुई थी। संजय एक दूसरे की फैक्ट्री में नौकरी करता है। उसका लकी नामक दोस्त है। लकी संजय के घर आता जाता है। गीता की मां का आरोप है के संजय लकी को घर बुलाकर उल्टे सीधे काम कराने का दवाब बनाता है। बीते शाम लकी घर आया। उसने गीता से काम करने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर लक्की ने गुस्से में आकर गीता पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया।

घायल महिला के गोद में 7 माह की बेटी को भी चाकू से घायल कर दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायल करने के बाद हमलावर और महिला का पति दोनों मौके से भाग गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। फिलहाल घायल माँ-बेटी का उपचार चल रहा है।

Related Articles