Home » ओवरटेक के चक्कर में हुआ विवाद, स्विफ़्ट सवार के साथ आये बदमाशों ने बस ड्राइवर के ऊपर किया फायर

ओवरटेक के चक्कर में हुआ विवाद, स्विफ़्ट सवार के साथ आये बदमाशों ने बस ड्राइवर के ऊपर किया फायर

by admin

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के गांव कनेटा मोड़ पर औरैया डिपो के बस ड्राइवर एवं एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर सवार के साथ साइड लेने देने के चक्कर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई हो गयी। बस ड्राइवर के साथ मारपीट मामले को लेकर स्विफ्ट ड्राइवर में अपने साथियों को बुला लिया और बस को जिला मुख्यालय दबरई के समीप रोककर एक बार फिर बस ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ मारपीट की गई। मामले को बढ़ता देख बस में सवार सवारियों ने किसी तरीके से ड्राइवर को बदमाशों के चंगुल से बचाया

लेकिन स्विफ्ट डिजायर सवार बदमाश इतने पर भी नहीं माने। उन्होंने एक बार फिर कठफोरी टोल टैक्स से पहले बस को रुकवाया। इस बार स्विफ्ट डिजायर सवार बदमाशों के साथ-साथ पल्सर पर दो अज्ञात बदमाश ओर आ गए। सभी ने मिलकर एक बार फिर बस ड्राइवर धर्मेन्द्र को अपना निशाना बनाया और हथियारों के बल पर बुरी तरह पीटा। इस दौरान बदमाशों ने बस चालक धर्मेंद्र पर गोली चला दी जोकि बस ड्राइवर धर्मेन्द्र को छूती हुई निकल गई। इस घटना में बस चालक धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

बस चालक ने इस घटना की जानकारी थाना सिरसागंज पुलिस को दी और प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने चालक की बातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिरसागंज का कहना था कि मामला गंभीर है। कुछ अज्ञात बदमाशो ने बस चालक के साथ मारपीट की है और जान से मारने की नीयत से फायर भी किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Articles