Home » शिवानी हत्याकांड का ख़ुलासा, इस कारण पति और सास ने मिलकर की थी हत्या

शिवानी हत्याकांड का ख़ुलासा, इस कारण पति और सास ने मिलकर की थी हत्या

by admin

आगरा पुलिस ने शिवानी हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है। शिवानी हत्याकांड मामले में पुलिस ने उसके पति पुष्कर बघेल और सास गायत्री पत्नी स्वर्गीय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 23 नवंबर 2018 को शिवानी के पति पुष्कर ने क्षेत्रीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ चली गई है तो वहीं शिवानी के पिता गंगा सिंह ने पति पुष्कर के खिलाफ थाना शाहगंज में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों ओर से मामले दर्ज होने पर पुलिस की कई टीमों के साथ-साथ सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया था। जांच टीम ने शिवानी के गायब होने से शिवानी ने जिन जिन लोगों से वार्ता शिवानी की हुई थी, उनसे गहनता से पूछताछ की गई लेकिन शक की सुई शिवानी के पति पर जाकर ही रुकने लगी। शिवानी के पति पुष्कर के खिलाफ सबूत जुटाने के बाद उससे गहनता से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने बताया कि शिवानी की हत्या उसने अपनी मां और ममेरे भाई के साथ मिलकर कर दी है और उसकी लाश को मलपुरा थाना क्षेत्र के पुलिया स्थित लेदर पार्क के जंगल में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर उसे नष्ट कर दिया था।

मलपुरा थाना पुलिस को 7-12-2018 को लेदर पार्क से महिला की लाश बरामद की थी जो शिवानी की थी लेकिन शिनाख्त न होने पर अज्ञात में ही उसका पोस्टमार्टम कराकर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया था। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुष्कर से पूछताछ में पता चला है कि उसे अपने पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी शक के चलते उसने पत्नी शिवानी की रात्रि के समय अपनी मां और ममेरे भाई के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को मोटरसाइकिल पर रखकर लेदर पार्क के जंगलों में ले जाकर नष्ट कर दिया था।

पुष्कर की निशानदेही पर लेदर पार्क के जंगलों से प्लास्टिक की तिरपाल बालों के जुड़े में लगाने वाला रबड़ बैंड, कुछ जले जले अवशेष और पुष्कर की मोटरसाइकिल जिस पर शिवानी के शव को रखकर ले जाया गया था, बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में पुष्कर बघेल पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह बघेल और गायत्री पत्नी स्वर्गीय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं वीरेंद्र पुत्र रघुवीर थाना वृंदावन अभी फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

Related Articles