Home » गोवर्धन के मुड़िया मेला में उमड़ी हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़

गोवर्धन के मुड़िया मेला में उमड़ी हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़

by admin

आगरा। गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन के मुड़िया मेला में मिनी कुंभ जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। इस मेले में शिरकत करने के लिये देश से ही नही बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु गोवर्धन पहुँच रहे है। गोवर्धन में यह मेला 12 जुलाई से शुरू हुआ है। मुड़िया पूर्णिमा मेले में सबसे ज्यादा भीड़ मंगलवार को देखने को मिली। 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा पर आस्था का जन सैलाब बह रहा है। रात हो या भोर का पहर, असंख्य श्रद्धालु आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। हर श्रद्धालु प्रभु भक्ति में लीन होकर बिना रुके गिर्राज महाराज की परिक्रमा लगा रहा था। प्रशासन का मानना है कि इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। गुरु पूर्णिमा पर गिरिराज जी की परिक्रमा करने वाले भक्तों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है। 

गोवर्धन में हर तरफ भक्तों का रेला दिखाई दे रहा था। भक्त भक्ति भाव से श्रद्धालुओं के आने का यह सिलसिला जारी है। गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार सुबह खुशनुमा मौसम में गिरिराज जी की जयकारों से श्रद्धालुओं का उत्साह दो गुना हो गया। आस्था और श्रद्धा के समागम के बीच बने जनसैलाब ने मन की मुराद और भक्ति की कामना लिये श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। चारो ओर ऐसा लग रहा था कि कुम्भ का मेला मथुरा में लग रहा हो।

श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ गिरिराज जी के मंदिरों में विधि विधान के साथ पूजा कर रहे थे। भक्त भक्ति भाव के साथ दूध-भोग चढ़ा रहे थे। गोवर्धन के मंदिर प्रभु के जयकारों से गूंज रहे थे।

भक्तो का कहना था कि मुड़िया पूर्णिमा मेले में भक्तो की अच्छी खासी भीड़ है। भक्त भक्ति भाव के साथ परिक्रमा लगा रहे है और प्रभु के दर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment