आगरा। आज तक आपने सुना या देखा होगा कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली या फिर उनके द्वारा किए गए गलत व्यवहार के कारण लोगों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया हो या फिर बाजार बंद रख अपना विरोध जताया हो। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला जब किसी पुलिस अधिकारी के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने न केवल नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया बल्कि उनके स्थानांतरण के विरोध में बाजार बंद रख अपना विरोध जताया। पुलिस अधिकारी ने लोगों के इस प्यार को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और शांत कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने फूल-मालाएं बरसा कर भावुक माहौल में अपने थाना अध्यक्ष महोदय को विदाई दी।
दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कस्बा पिनाहट का है। यहां पिनाहट थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा के स्थानांतरण की ख़बर होते ही क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीण एवं व्यापारी बाजार को बंद कर स्थानांतरण के विरोध में थाने के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। लोगों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को थानाध्यक्ष के स्थानांतरण को रुकवाने की मांग की। हालांकि थानाध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों एवं व्यापारियों का धन्यवाद देते हुए उन्हें शांत कराया।
बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा सुधीर कुमार ने शनिवार को अपनी जारी लिस्ट में आगामी विधानसभा चुनावों एवं जिले में शांति व्यवस्था हेतु कायम रखने हेतु जिले के करीब एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए हैं। थानाध्यक्षो सहित स्थानांतरण के बाद उन्हें दूसरी जगह नई तैनाती दी गई है और उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है जिसमें थाना प्रभारी पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा भी शामिल है। पिनाहट थाना प्रभारी से उनका स्थानांतरण आगरा शहर के थाना रकाबगंज एसएसआई के लिए किया गया है। वहीं उनके स्थान पर सर्वेश कुमार को नया थानाध्यक्ष तैनात किया गया है।
रविवार को सुबह पिनाहट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की विदाई की जा रही थी, तभी सैकड़ों की संख्या में कस्बा के व्यापारी दुकानदार एवं ग्रामीण बाजार को बंद कर हुजूम के साथ थाने पर पहुंच गए। जमकर नारेबाजी करते हुए थानाध्यक्ष के स्थानांतरण का विरोध कर हंगामा करने लगे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने सैकड़ों की संख्या में उमड़े हुजूम को देख कर सभी को शांत रहने के लिए अपील की मगर वह नहीं माने। सैकड़ों की संख्या में भीड़ से कस्बा में जाम की स्थिति हो गई, विरोध प्रदर्शन धरने की खबर चारों तरफ फैल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद कुमार शर्मा की एक महीने पूर्व पिनाहट थाने में तैनाती की गई थी। इस कार्यकाल में उन्होंने अपने अच्छे कार्यों और विचारों से जनता का मन मोह लिया। क्षेत्र के व्यापारियों के प्रति अच्छा व्यवहार, कार्यकुशलता व लोकप्रियता लोगों में बढ़ गई। इसलिए वे नहीं चाहते कि बेवजह उनका स्थानांतरण किया जाए। व्यापारियों ने थाने का घेराव कर मांग की कि जब तक उनका स्थानांतरण निरस्त किया जाता तब तक वह बाजार नहीं खोलेंगे। लगभग 2 घंटे तक जमकर व्यापारियों एवं ग्रामीणों द्वारा हंगामा किया गया।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा लोगों का प्यार देखकर भावुक हो गए। सभी लोगों को उन्होंने समझाते हुए कहा कि यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। आना जाना तो लगा रहता है। जिस तरीके से आप लोगों ने सरकारी कार्य के लिए मेरा समर्थन किया उसी तरह नए थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार का भी आप समर्थन करेंगे ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम बनी रहे। किसी भी परिस्थिति में आप पुलिस का सहयोग करें। थाना प्रभारी की बात को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित व्यापारी ग्रामीणों ने समझा और शांत हुए। उसके बाद फूल माला पहनाकर पूरे कस्बा में पैदल चलकर लोगों ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को विदाई दी।