Home » बल्केश्वर में 17 अगस्त से विशाल जन्माष्टमी महोत्सव, दिव्य छप्पन भोग की झांकी के साथ श्याम रसोई करेगी भक्तों को निहाल

बल्केश्वर में 17 अगस्त से विशाल जन्माष्टमी महोत्सव, दिव्य छप्पन भोग की झांकी के साथ श्याम रसोई करेगी भक्तों को निहाल

by admin
Huge Janmashtami festival from August 17 in Balkeshwar

आगरा। श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में 17 अगस्त से जन्माष्टमी महोत्सव। विशाल फूल बंगलाए भजन संध्या, निशान यात्रा, मेहंदी की रस्म और दिव्य छप्पन भोग की झांकी के साथ श्याम रसोई करेगी भक्तों को निहाल।

श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में 17 अगस्त से चार दिवसीय 14वें विशाल जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंडल के पदाधिकारी आजकल उत्साह और आस्था के साथ तैयारियों में जुटे हैं।

इस क्रम में शनिवार को कमला नगर स्थित दावत रेस्टोरेंट में महोत्सव की आकर्षक आमंत्रण पत्रिका का विमोचन कर भक्तों को महोत्सव में पुण्य लाभ कमाने के लिए आमंत्रित किया गया।

श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 17 अगस्त को मंदिर परिसर में सुबह 7:00 बजे वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़ी बनवासी बहनें हवन-पूजन से महोत्सव का शुभारंभ करेंगी।

17 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता, 18 अगस्त को सुबह 7:00 बजे मंदिर परिसर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर तक भव्य श्याम निशान यात्रा, शाम 7:30 बजे बल्केश्वर चौराहा स्थित शक्ति सुशील मंदिर से महालक्ष्मी मंदिर तक मैया की चुनरी पोशाक यात्रा, 19 अगस्त को मंदिर परिसर में शाम 7:30 बजे से विशाल फूल बंगला और भजन संध्या तथा 20 अगस्त को दिव्य श्याम रसोई का आयोजन किया जाएगा।

ट्रस्टी राधे कपूर और कोर कमेटी के अशोक सिंघल (मामा) ने बताया कि महोत्सव में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित कई गणमान्य हस्तियाँ सहभागिता करेंगी।

आमंत्रण पत्रिका के विमोचन में कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष विकास मित्तल (श्याम), वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश राणा, प्रदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश चावला, सुमित अग्रवाल, हेमेंद्र मोहता, रीतेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, पवन जैन सर्राफ, हरीश पंजवानी, वरिष्ठ साहित्य सेवी आदर्श नंदन गुप्त, भोला नाथ अग्रवाल, सियाराम पवन कुमार कैटर्स, दिलीप भंडारी, मनोज जैन सर्राफ, मनीष अग्रवाल, रोहित गोयल, अशोक सिंघल , आशीष गोयल, अखिलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय गुप्ता , मोहन कुमार गर्ग, आशीष सक्सेना, राम कुमार अग्रवाल, कौशल बंसल सर्राफ, गोपाल सिंहल, विशाल बिंदल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment