आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मंडी समिति चौराहे पर स्थित नए बने फ्लाईओवर पर स्कॉर्पियो और कैंटर की भिड़ंत हो गई। भीषण भिड़ंत में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए इमरजेंसी भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो में फंसे सभी शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल पर लगे जाम को खुलवाने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को निर्देश दिए।
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर स्थित मंडी समिति फ्लाईओवर पर आज सुबह तड़के करीब 5:30 बजे फिरोजाबाद से आगरा की तरफ आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर, रामबाग की तरफ से आ रहे एक कैंटर में टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो में सवार 12 लोगों में से 8 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार लंबा सफर तय करके आ रहे थे। इस वजह से गाड़ी चलाते समय स्कार्पियो चालक को झपकी आ गई। इस कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और कैंटर के पिछले हिस्से से टकरा गई। वहीं दूसरी तरफ कैंटर ने स्कॉर्पियो को बचाने की बहुत कोशिश की जिसमें कैंटर भी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे लटक गया।
पुलिस ने बताया स्कॉर्पियो झारखंड की है। जिसमें सवार सभी युवक बिहार के गया जिले के बताए जा रहे हैं और सभी स्कार्पियो सवार लोगों की उम्र 30 से 35 के बीच बताई जा रही है। वहीं कैंटर एसएस लॉजिस्टिक का है और नागालैंड का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सुबह करीब 5:30 बजे जब वह टहल रहे थे, उसी दौरान एक तेज धमाका सुनाई दिया। जिसके बाद जब वह लोग सड़क पर पहुंचे तो वहां का मंजर बहुत ही भयानक था। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में से घायल लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं। वहीं तमाम मृतकों के शव क्षत-विक्षत स्कॉर्पियो में लटके हुए थे। लोगों का कहना है की दुर्घटना का यह मंजर देख कर एक बार को उनकी भी रूहें कांप गई।
एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि झारखंड की स्कॉर्पियो और नागालैंड के कैंटर में जोरदार भिड़ंत से स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती कराए गए हैं जिनके त्वरित उपचार के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9