Agra. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह ऑडियो अवैध रूप से खनन से संबंधित है। अवैध रूप से खनन की गाड़ियों को निकलवाने के लिए बातचीत वाला यह ऑडियो मनोज शर्मा और कपिल कक्कड़ नाम के युवक की बीच का है। जिसमें कपिल कक्कड़ मनोज शर्मा से अवैध रूप से खनन की गाड़ियों को निकलवाने के लिए अधिकारियों को दी जाने वाली रिश्वत के बारे में पूछ रहा है तो वहीं मनोज शर्मा नाम ने आरटीओ और एसडीएम सहित थानों पर दी जाने वाली रिश्वत की रकम भी खोल दी है। वायरल हो रहे ऑडियो के मुताबिक RTO का रेट 11000, SDM, CO, 3 थाने का 9000 रुपये है। इस ऑडियो के वायरल होने पर एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने सीएम ऑफिस के साथ-साथ चीफ सेक्रेट्री यूपी और आगरा पुलिस को ट्वीट किया है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
आगरा जिले में अवैध खनन तथा वाहनों के अवैध संचरण के संबंध में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एक्टिवेट नूतन ठाकुर एक बार फिर सक्रिय नजर आ रही हैं। क्योंकि नूतन ठाकुर ने पहले भी आगरा जिले में अवैध खनन को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया था और इस संबंध में शिकायत भी की थी।

एक्टिवेट नूतन ठाकुर ने इस ऑडियो की जाँच करा कर कठोरतम विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है. अपने ट्विटर हैंडल @Anutanthakur तथा मुख्य सचिव यूपी आर के तिवारी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि उन्हें प्राप्त ऑडियो रिकॉर्डिंग में मनोज शर्मा तथा कपिल कक्कड़ अवैध खनन से जुडी गाड़ियों को आगरा से निकलवाने के रेट पर चर्चा कर रहे हैं। मनोज शर्मा कह रहे हैं कि कोई कह रहा है कि एक गाड़ी की एंट्री खेरागढ़ थाना, एसडीएम तथा सीओ के लिए रु० 9,000 होगी, जबकि दूसरे कह रहे हैं कि एसडीएम तथा सीओ के लिए रेट रु० 7,000 तथा प्रत्येक थाना रु० 1,000 होगी. इस पर दूसरे व्यक्ति कपिल कक्कड़ कह रहे हैं कि आरटीओ के लिए पूरे जिले का रु० 11,000 तथा एसडीएम, सीओ तथा थाना सैयां, खेरागढ़ तथा जगनेर के लिए कुल रु० 9,000 की रेट लगेगी। पैसा कैश या खाते में दिया जा सकता है।
नूतन के अनुसार इनमे एक आवाज़ आगरा के किसी खनन अधिकारी की बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ऑडियो को सुनने से जनपद में खुलेआम भारी मात्रा में अवैध खनन व संचरण होता दिखता है, उन्होंने इसकी जाँच व कार्यवाही की मांग की है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9