Home » न्याय न मिलने पर दो बच्चों की माँ ने आत्महत्या करने की दी चेतावनी, आगरा एसएसपी से लगाई गुहार

न्याय न मिलने पर दो बच्चों की माँ ने आत्महत्या करने की दी चेतावनी, आगरा एसएसपी से लगाई गुहार

by admin
Mother of two warns against committing suicide if justice is not available, calls on Agra SSP

Agra. धोखाधड़ी के एक मामले को दर्ज कराने के लिए एक विधवा महिला पुलिस थाने व चौकियों के चक्कर काट रही है लेकिन इस पीड़िता की आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने अब एसएसपी बबलू कुमार से न्याय की गुहार लगाई है और ऐलान किया है कि अगर इस बार भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई या न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों के साथ सुसाइड कर लेगी।

मामला कमला नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पीड़िता हुमा सिंह ने बताया कि उसके पति विनीत की 16 नवंबर 2019 को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही पति के भाइयों ने धोखाधड़ी कर उसके पति के ज्वाइंट अकाउंट से 1 करोड़ 22 लाख रुपए निकाल लिए। जब इसकी खबर उसे लगी तो उसने इसके बारे में पूछा और विरोध किया तो उसे उसके दोनों बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले में जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने शिकायत तो ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इंसाफ पाने की गुहार लगाते हुए आज उन्हें 1 वर्ष से ऊपर हो गया है लेकिन इस मामले में आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।

पीड़िता का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं। भरण पोषण के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। बमुश्किल उसका गुजारा चल रहा है और जो रकम पति ने उनके लिए जोड़ी थी उससे उनके भाइयों ने धोखाधड़ी करके निकाल ली है।

पीड़िता का कहना है कि आज एसएसपी कार्यालय में उसने शिकायत दी है। एसएसपी बबलू कुमार से तो मुलाकात नहीं हुई लेकिन उन्होंने अन्य अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया है। फिलहाल पीड़िता ने साफ कर दिया है कि अगर इस बार भी उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं और धोखाधड़ी करने वाले पति के भाइयों पर कार्यवाही नहीं हुई और उसने इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने दोनों बच्चों के साथ सुसाइड कर लेगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles