Home » उद्घाटन के लिए तरस गया ताज महोत्सव, ऐसे कैसे बनेगा आगरा पर्यटन नगरी

उद्घाटन के लिए तरस गया ताज महोत्सव, ऐसे कैसे बनेगा आगरा पर्यटन नगरी

by admin

आगरा। शिल्पग्राम में ताज महोत्सव के उद्घाटन के दौरान जो हुआ वो पिछले 29 सालों में आज तक नहीं हुआ था। मंगलवार शाम को शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का उद्घाटन था लेकिन आयोजन समिति के पास ताज महोत्सव के उद्घाटन के लिए कोई मुख्य अथिति ही नही था। इस दौरान कोई भी मंत्री, जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। आयोजन समिति को मुख्य अतिथियों का इंतजार करते लगभग 3 घंटे बीत गए। जब उद्घाटन के लिए कोई मुख्य अतिथि नहीं मिला तो जैसे तैसे आयोजन समिति ने आगरा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से संपर्क किया और उन्हें बुलाकर ताज महोत्सव का फीता कटवा कर उद्घाटन कराया। इस तरह से आयोजन कर्ताओं ने अपनी साख बचाई। उद्घटान करने के बाद सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल अकेले ही मुख्य अतिथि गैलरी में बैठे रहे। इसके बाद घंटो देरी से प्रशासनिक अधिकारियों का अमला ताज महोत्सव में पहुंचा।

उद्घाटन सत्र के दौरान मौजूद आम जनमानस यह दृश्य देखकर काफी निराशाजनक नजर आये। ताज महोत्सव का यह दृश्य देखकर लोगों का कहना था कि ताज महोत्सव की घटती लोकप्रियता और आयोजन के उद्देश्य को लेकर लगातार शिल्पी और पर्यटन से जुड़ी संस्थाएं जो अपनी तीखी टिप्पणियां करते हुए आये हैं जो उद्घाटन के दृश्य को देखकर सच साबित हो गई। आयोजन समिति ने ताज महोत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आमंत्रित किया था लेकिन समय नहीं मिला। फिर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी को उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि बनाया गया लेकिन वह भी नहीं आए। मंगलवार शाम को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा में थे लेकिन उन्होंने भी पर्यटन और कला संस्कृति को बढ़ाने वाले ताज महोत्सव का उद्घाटन नहीं किया। पूरा अमला उन्हीं की व्यवस्थाओं में जुड़ा रहा और ताज महोत्सव को भूल ही गया जिसके कारण ताज महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन सत्र की बेकदरी हो गई।

अपनी फजीहत होते देख आयोजन समिति के लोगों ने जैसे तैसे सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल से संपर्क किया और उन्हें उद्घाटन के लिए मनाया। 3 घंटे देरी के बाद देर शाम तो सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल ने ताज महोत्सव का उद्घाटन किया और आयोजन समिति की साख को बचाया। उद्घाटन सत्र के दौरान पहुंचे लोगों का कहना था कि इस बार ताज महोत्सव में जो हुआ वो उन्होंने सपनों में भी नहीं सोचा था देश प्रदेश की कला, संस्कृति, शिल्पियों और पर्यटन को बढ़ावा देने वाला ताज महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम का यह हश्र भी होगा। जब आगाज ही इतना बुरा हुआ है तो अंजाम क्या होगा।

Related Articles