Home » बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का बढ़ेगा मानदेय

बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का बढ़ेगा मानदेय

by admin
Honorarium of Shikshamitras and Instructors working in Basic Education Council schools will increase

बेसिक शिक्षा से जुड़े स्कूलों में काम कर रहे शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय एक-एक हजार रुपये व रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर अधिकारियों में सहमति बन गई है। बढ़े हुए मानदेय पर मुख्यमंत्री से सहमति मिलने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी घोषणा की जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश के 1.59 लाख शिक्षामित्रों व 30 हजार अनुदेशकों को लाभ मिलेगा। बताते चलें कि वर्ष 2017 में शिक्षा मित्रों के बढ़े हुए मानदेय को रद्द कर दिया गया था।

अभी शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपये है। शिक्षको का समायोजन रद्द होने के बाद उनका मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया था। तबसे वे समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे थे। अनुदेशकों को भी लगभग सात हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। 3.5 लाख रसोइयों को अभी 1500 रुपये मानदेय दिया जाता है जिसमें 1000 रुपये केंद्र और 500 रुपये सरकार देती है।

Related Articles