Home » गृह क्लेश के चलते युवक ने लगाई फांसी

गृह क्लेश के चलते युवक ने लगाई फांसी

by pawan sharma

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के संजीव नगर फाउंड्री नगर निवासी युवक ने गृह कलेश के चलते फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनाक्रम के अनुसार संजय 24 साल पुत्र तुला राम निवासी संजीव नगर है। बताया गया है कि संजय मजदूरी पर काम करता था और कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब चल रही थी। 3 दिन पूर्व उसकी पत्नी सीमा अपने तीन बच्चों के साथ फाउंड्री नगर क्षेत्र स्थित अपने मायके चली गई थी। संजय ने अपनी पत्नी को बुलाने के लिए कई बार पड़ोस के लड़कों को भेजा लेकिन वह लौटकर नहीं आई। आज सुबह करीब 7 बजे पड़ोसियों ने उसको पानी दिया जिससे उसने दवाई खाई। फिर सुबह करीब 9:30 बजे पड़ोसी पानी लेकर द्वारा उसके घर पर पहुंचे तो वह चुन्नी से कुनडे पर लटक कर फांसी पर लटका हुआ था। यह देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी थाना एत्माद्दौला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया है कि संजय की तबीयत खराब होने के कारण और पत्नी के मायके जाने पर और उसके कई बार बुलाने के बावजूद न आने पर उसने फांसी लगाई है।

Related Articles

Leave a Comment