आगरा। होली पवन के पावन अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पार्टी कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना नजर आ रहा था, क्योंकि पार्टी हाईकमान की ओर से जिला अध्यक्ष डॉ जे.एस तोमर को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता रंगों में सराबोर नजर आ रहे थे तो जिला अध्यक्ष डॉ जे.एस तोमर को बधाइया देने का तांता लगा रहा। घंटों तक चले होली मिलन समारोह के बाद पार्टी की एक आवश्यक बैठक भी संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ जे एस तोमर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की जानकारी दी और साथ ही पार्टी को मजबूत करने पर भी मंथन हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष तोमर के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही।
जे एस तोमर ने बताया कि पार्टी हाई कमान ने उन्हें बिहार में होने वाले चुनाव का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा और लगभग 200 से 300 कार्यकर्ता आगरा से भी बिहार में विधानसभा चुनाव में पार्टी की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए जाएंगे। उनका कहना था कि चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा और वहीं से यूपी चुनाव की कमान भी तय होगी।
जे एस तोमर ने सभी लोगों से इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की, साथ ही कोरोना वायरस का जो भय इस समय व्याप्त है उससे बचने के लिए सावधानी बरतने और स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई एडवाइजरी को अमल में लाने पर जोर दिया जिससे व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आए। इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि पार्टी हाईकमान ने जिलाध्यक्ष जे एस तोमर को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाकर आगरा को बड़ा सम्मान दिया है। इस सम्मान के मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओ का मनोबल भी बड़ा है।