Home » सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा का होली मिलन समारोह स्थगित

सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा का होली मिलन समारोह स्थगित

by admin

आगरा। सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा ने कोरोना वायरस और आम जन के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को आयोजित होने वाले होली मिलन एवं सम्मान समारोह को कोरोना वायरस को लेकर स्थगित कर दिया है।

सारस्वत ब्राह्मण महासभा, आगरा के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सारस्वत एवं प्रवक्ता डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने बचाव एवं सावधानी को निर्देशित किया गया है। उसी को लेकर सारस्वत ब्राह्मण समाज का आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस चीन से अन्य देशों में भी फैल चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस के कई मरीज पाए गए हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उससे बचाव के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि लोग एक जगह पर एकत्र होने से, हाथ मिलाने से, गले मिलने से बचें। इन्हीं सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष का होली मिलन एवं सम्मान समारोह स्थगित करना पड़ रहा है।

इस मौके पर डॉ विनोद कुमार सारस्वत, सत्य प्रकाश सारस्वत, यतेंद्र सारस्वत, डॉ नरेंद्र सारस्वत, उमाकांत सारस्वत, एडवोकेट महेश सारस्वत, कृष्ण मोहन सारस्वत, नवनीत सारस्वत, मनीष रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles