Home » हिंदूवादी संगठनों का आंवलखेड़ा में इस दिन राम बारात निकालने का ऐलान, प्रशासन में हड़कंप

हिंदूवादी संगठनों का आंवलखेड़ा में इस दिन राम बारात निकालने का ऐलान, प्रशासन में हड़कंप

by admin

आगरा। आंवलखेड़ा में रामबारात के होने वाले धार्मिक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने भले ही अनुमति ना दी हो लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने 11 अक्टूबर को ही राम बारात निकालने का ऐलान कर दिया है। हिंदूवादी संगठन ने राम बरात के आयोजनों को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। एक तरफ जहां राम बरात की अनुमति न मिलने पर आयोजक और हिंदूवादी संगठन बैठक कर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो इसी बीच अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने राम बरात में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भी बांटना शुरू कर दिया है।

गुरुवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी एसडीएम ज्योति राय से मुलाकात की और उन्हें रामबारात के लिए आमंत्रण पत्र सौंपकर राम बरात में शामिल होने का न्यौता दिया। दूसरी ओर बरहन और आँवलखेड़ा के बाजारों में भी आम व्यक्तियों को राम बरात में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र बांटे गए। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अज्जू चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम ज्योति राय से मुलाकात की और 11 अक्टूबर को आवल खेड़ा से निकलने वाली राम बरात की जानकारी देते हुए में शामिल होने के लिए न्यौता भी दिया।

महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अज्जू चौहान और प्रदेश अध्यक्ष संजय जाट ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा की पावन स्थली आँवलखेड़ा से 11 अक्टूबर को राम बारात हर हाल में निकाली जाएगी। वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद ने भी जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि प्रशासन जान बूझकर टकराव की स्थिति पैदा कर रहा है।

Related Articles

Leave a Comment