आगरा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना से संबंधित एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों को प्रिकॉशन बरतने और मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई है। कोरोना वायरस के बढती दहशत के चलते आगरा शहर में सैनेटाइजर और मास्क को लेकर कालाबाजारी बढ़ गई है जिसके चलते मेडिकल की दुकानों पर मास्क और सैनेटाइजर मिलना बंद हो गए हैं। इससे जनता के बीच और ज्यादा दहशत का माहौल बन गया है। इस दहशत के कारण शहर में कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर हिंदू कल्याण महासभा की ओर से शहर भर के चौराहों पर आम जनमानस को कोरोना से बचानेे के लिए मास्क वितरित किए गए।
हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में महासभा के कार्यकर्ताओं ने भगवान टॉकीज चौराहे पर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया, साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए आम नागरिकों को निशुल्क मास्क भी वितरित किये। उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।
हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल का कहना था कि आगरा शहर भी कोरोना वायरस की दहशत में है। इससे बचने के लिए चिकित्सकों ने सेनेटाइजर और मास्क के उपयोग करने सलाह दी है जिसके चलते शहर में सैनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी बढ़ गई है। आम जनमानस तक मास्क पहुंचाने के लिए आज इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। आम जनमानस को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया गया है।