Home » विद्युत पोल तोड़ता हुआ घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, भरभराकर गिरे मकान-दुकान, बुजुर्ग घायल

विद्युत पोल तोड़ता हुआ घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, भरभराकर गिरे मकान-दुकान, बुजुर्ग घायल

by admin
High speed truck entered the house breaking the electric pole, the house shop collapsed, elderly injured

आगरा के अंतर्गत थाना बसई अरेला क्षेत्र के बाह- आगरा हाईवे मार्ग स्थित स्याही पुरा गांव की तरफ, अरनोटा की तरफ से बाह की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल को तोड़ते हुए मकान में जा घुसा।इस घटना में दो दुकान और मकान भरभराकर ध्वस्त हो गए।

बता दें मकान के अंदर चारपाई पर सो रहा बुजुर्ग मलबे में दब गया। जिससे वहां चीख-पुकार मच गई ।सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया गया है। जहां से उसकी हालात नाजुक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया है ।

यह घटना सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे रात की है।अरनोटा की तरफ से बाह की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल तोड़ते हुए मकान में जा घुसा। जिससे राजन सिंह का मकान व दुकान ध्वस्त हो गया और मलबे में तब्दील हो गया। मकान के अंदर चारपाई पर सो रहे राजन के 60 वर्षीय पिता रामबरन मलबे के नीचे दब गये। चीख- पुकार की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण इकठ्ठे हो गऐ। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे से बुजुर्ग को बाहर निकाला ।बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। लेकिन बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे आगरा रेफर कर दिया है।

Related Articles