आगरा। दिल्ली में हुए हिंसक आंदोलन की आंच कहीं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में ना पहुंच जाए। इसको देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के जिला पुलिस कप्तानों को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जुमे की नमाज के दौरान कहीं कोई असामाजिक तत्व शहर की फिजा को खराब न कर दे इसको देखते हुए एसएसपी आगरा बबलू कुमार और एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे एक दिन पहले ही पुलिस पिकेट को तैनात कर दिया था। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जगह जगह जहां पुलिस बल तैनात था तो पीएसी के साथ में पुलिस के आला अफसर फ्लैग मार्च कर रहे थे।
एसपी सिटी आगरा ने बताया कि दिल्ली में हुए हिंसक आंदोलन और जुमे की नमाज को देखते हुए जनपद आगरा जोन और सेक्टरों में बांट दिया गया है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से पहले ही छतों का सर्च ऑपरेशन कर लिया गया है।
एसपी सिटी, एसएसपी आगरा सुबह से ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने पहले ही सभी धर्म गुरुओं, क्षेत्रीय लोगों और संभ्रांत नागरिकों के साथ में बैठककर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे का कहना है कि पुलिस हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज को भी सर्च किया जा रहा है।
एनआरसी का मामला हो या फिर सीएए का मामला हो, शांति व्यवस्था के संबंधित बैठक कर आगरा पुलिस ने ताजनगरी आगरा में शांति की एक अलग ही मिसाल कायम की है।