आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर के गोकुल नगर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति के घर अजगर निकल आया। दो फुट लंबे अजगर को देखकर परिवार में हड़कम मच गया। अजगर कही उन्हें अपना शिकार न बना ले इसलिए परिवार ने बाहर की ओर दौड़ लगाना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी वन विभाग और क्षेत्रीय पुलिस को दी। इस घटना की सूचना पर वाइल्ड लाइफ की टीम से पहले पीआरवी हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पीआरवी हंड्रेड पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घर से अजगर को पकड़ा और इस बीच पहुँची वाइल्ड लाइफ टीम को सौंप दिया।
पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि छोटा भाई बैड पर लेटा हुआ था तभी अचानक से बैड पर अजगर का बच्चा आ गया। अजगर को देखकर भाई डर गया और चिल्लाने लगा। परिवार के लोग मौके पर पहुँच गए और सभी को घर से बाहर निकाल दिया। मौके पर पहुँची पीआरवी हंड्रेड के सिपाहियों ने अजगर के बच्चे को बमुश्किल पकड़ा और उसे डब्बे में बंद कर वाइल्ड लाइफ को सौंप दिया।
मौके पर पहुँची वाइल्ड लाइफ टीम ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी तरह का सांप या अन्य जंतु निकल आये तो उसे मारने का प्रयास नही करे बल्कि उसकी सूचना तुरंत वाइल्ड लाइफ को दे।