आगरा। ताजनगरी में सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए प्रतिदिन आगरा प्रशासन कुछ ना कुछ प्रयास कर रहा है। हालांकि इसके बावजूद आगरा शहर को प्रतिदिन जितनी ऑक्सीजन चाहिए उतनी नहीं मिल पा रही है जिसके चलते ऑक्सीजन की कमी से लगातार संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। आज बुधवार को भी ऑक्सीजन की कमी से आगरा शहर जूझ रहा है। इस कमी को भरपाई करने के लिए जिला अधिकारी ने आगरा एयर फोर्स की मदद ली है। अनुमति मिलने के बाद आगरा एयरपोर्ट से दो खाली टैंकर के साथ विमान रवाना हो चुका है।
आगरा एयर फोर्स स्टेशन से मालवाहक विमान से दो टैंकर रांची भेजे गए हैं। यह टैंकर 1 से 2 दिन के अंदर आगरा पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि आगरा शहर को प्रतिदिन 37 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। इसकी भरपाई करना आगरा प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है। हालात यह है कि आज आगरा के जिला अस्पताल में सिर्फ आधे घंटे का ही ऑक्सीजन बैकअप बचा है जबकि यहां 66 मरीज भर्ती हैं।
आगरा शहर में इस समय सिर्फ शास्त्रीपुरम औद्योगिक रोड स्थित सेक्टर सी में एडवांस ऑक्सीजन प्लांट से ही अस्पतालों और तीमारदारों को ऑक्सीजन के सिलेंडर भरकर मिल रहे हैं। इसके अलावा सभी प्लांट बंद हैं। टेडी बगिया स्थित अग्रवाल ऑक्सीजन प्लांट फिलहाल बंद है। यहां पर कंप्रेसर मशीन में दिक्कत आने के चलते ऑक्सीजन नहीं बन पा रही है। अहमदाबाद से कंप्रेसर मशीन मंगाई गई है जो आज रात तक आगरा पहुंच जाएगी।