Home » अछनेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टायरों से लदे ट्रक लूटने वाले 5 अपराधी गिरफ़्तार

अछनेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टायरों से लदे ट्रक लूटने वाले 5 अपराधी गिरफ़्तार

by admin

आगरा। वांछित अपराधियों की धरपकड़ में लगी अछनेरा पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर खास की सूचना पर अछनेरा थाना पुलिस ने अछनेरा के रायभा क्षेत्र में टायरों से लदे हुए ट्रक की लूट को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अछनेरा पुलिस ने इन शातिर पांचों बदमाशों से नगदी, देशी तमंचा, कारतूस लूटा हुआ ट्रक बरामद किया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपीआरए रवि कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि बीती रात थाना पुलिस वांछित अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी। उसी समय मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई थी दक्षिणी बाईपास पर एक कैंटर में कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी किए हुए टायरों को बेचने जा रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर मुखबिर के बताए गए स्थान पर बैरियर डालकर चेकिंग शुरू की गई। इसी चेकिंग के दौरान एक कैंटर यूपीएससी 9688 को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी की। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस को बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने 6 नवंबर को रायभा के निकट टायरों से भरे एक ट्रक को लूटा था जो तेलंगना से दिल्ली की ओर जा रहा था। बदमाशो ने नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक के चालक और क्लीनर को बेहोश किया और टायरों से लदे हुए ट्रक को लेकर फरार हो गए। अभियुक्तों से पता चला है कि वह ट्रक को लूटने के बाद फरीदाबाद ले गए थे। यहां से पुलिस ने अभियुक्त अलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है जिसके पास 100 टायर बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि इसी गैंग ने मध्य प्रदेश में भी टायरों से भरे एक ट्रक की लूट को अंजाम दिया था।

पुलिस ने इस पूरे मामले में राहुल खान पुत्र तैयब खान, नौशाद पुत्र इसरी, वसीम पुत्र हजरुद्दीन, देवेंद्र पुत्र छोटेलाल और अलीमुद्दीन पुत्र साबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। इन पांच शातिर बदमाशों से लूटा हुआ ट्रक, एक कैंटर 130 एमआरएफ टायर, ₹30000 नगद, एक मोबाइल दो तमंचे चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि इन बदमाशों ने 6 नवम्बर 2019 को रायभा के निकट तेलंगना से दिल्ली जा रहे तारों से लगे हुए ट्रक को लूटा था जिसका मुकदमा कंपनी के मालिक धर्मेंद्र पाल सिंह ने थाना अछनेरा में पंजीकृत कराया था। तभी से इस पूरे मामले के खुलासे में पुलिस लगी हुई थी।

Related Articles