Home » दवाई लेना महिला कैदियों को पड़ा भारी, पहुँच गए अस्पताल

दवाई लेना महिला कैदियों को पड़ा भारी, पहुँच गए अस्पताल

by pawan sharma

मथुरा। मथुरा की जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से 4 महिला कैदियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। एक साथ चार महिलाओं की तबीयत बिगड़ने से जिला जेल में अफरा तफरी मच गई तो जिला जेल के अधिकारी भी सकते में आ गए। आनन-फानन में जिला जेल में चिकित्सक को बुलाया गया लेकिन महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर जिला जेल प्रशासन ने बिना कोई कोताही बरते हुए चारों महिला कैदियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। जहां पर महिलाओं का इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई वह सभी विचाराधीन बंदी महिलाएं हैं। जिनकी केस की सुनवाई चल रही है। जिला अस्पताल में इन सभी महिलाओं का इलाज चल रहा है। जिला जेल के अधिकारियों का कहना था कि जिला जेल में एक मेडिकल कैंप लगाया गया था। जिसमें इन चारों महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया था। कैंप में महिलाओं को जो दवा मिली थी उनका सेवन किया और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि इन विचाराधीन बंदी महिलाओं की तबियत क्यों बिगड़ इसकी जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन प्राथमिकता के आधार पर उनका इलाज किया जा रहा है जिससे इन विचाराधीन बंदियों को राहत मिल सके। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन कुछ घंटों के लिए जिला अधिकारी भी सकते में आ गए कि आखिरकार एक साथ इन महिलाओं की तबीयत कैसे बिगड़ गई।

Related Articles

Leave a Comment