Home » बेमौसम बारिश से बाजरे की फसल को भारी नुकसान, खेतों में भरा पानी

बेमौसम बारिश से बाजरे की फसल को भारी नुकसान, खेतों में भरा पानी

by admin

आगरा में पिछले 3 दिन से लगातार से हुई बेमौसम भारी बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र के खेत खलिहानों में पानी भरने के चलते किसानों की बाजरे की फसल खराब होने की आशंका जताई गई है। बारिश होने के चलते खेतों में खड़ी और कटी हुई बाजरे की फसल को लेकर किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं। खेतों में पूरी तरह से पानी भर गया है।

गुरुवार से अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। 3 दिन से लगातार हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वहीं रात को हुई भारी बारिश के चलते किसानों के खेत खलियानों सहित गांव के रास्तों पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन गई है। लगातार हुई बारिश के चलते किसानों के खेतों में बाजरे की पक्की हुई खड़ी एवं कटी पड़ी फसल खेतों में पानी भरने के कारण पूरी तरह चौपट हो गई है।

पिनाहट के पडुआपुरा, रैपुरा, क्योंरी, भदरौली, कुकथरी, स्हाईपुरा, अरनोटा, उमरैठा, मनसुखपुरा, रेहा, बरैण्डा, विप्रावली, जोधपुरा, छदामीपुरा, पिढोरा आदि गांव के किसानों के मुताबिक खेतों में बाजरे की पक्की हुई फसलें खड़ी हुई है। ज्यादातर बाजरे की फसल कट चुकी है। बारिश होने से बाजरे की बाली का दाना खराब हो रहा है। खेतों में कटी हुई बाजरे की करब सड़ रही है। जिसके चलते किसानों की पूरी मेहनत मिट्टी में मिल गई भारी नुकसान होने की आशंका जताई गई है।

रात भर जाग कर अपनी फसल की पशुओं से रखवाली करने वाले किसानों की मेहनत पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। जिससे किसान खून के आंसू रोने को भी मजबूर होगा। लगातार गांव में किसान ईश्वर से बारिश बंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं। अगर बारिश ज्यादा होती है तो फसलें चौपट होकर किसान और पशु दाने-दाने को मजबूर होंगे। गांव के किसान फसल को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment