उत्तर प्रदेश के हाथरस में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना में बेटी से छेड़खानी करने पर असामाजिक तत्वों ने 50 वर्षीय किसान पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। शोहदे ने किसान की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक किसान ने शोहदे के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी थी जिससे बौखलाए दबंग शोहदे ने खेत में ही किसान पर 10-12 राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। बेटी के फफक फफक कर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पिता की मौत का पूरा घटनाक्रम रो-रो कर बता रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुंडों ने पिता को घेरकर सीने में 12 गोलियां उतार दी। वहीं पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया।एसपी विनीत जायसवाल ने मौका मुआयना करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पिता ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। यही मुकदमा कराना उन्हें इतना भारी पड़ गया कि सरेआम दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए गोलियों से पिता का शरीर छलनी कर दिया। इस वारदात के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तीखे प्रहार किए जा रहे हैं।जबकि घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का घटनाक्रम को लेकर कहना है कि “मुख्य आरोपी की पत्नी और चाची और मृतक की दोनों बेटियां मंदिर गई थीं। उन्होंने वहां पुराने मामले पर बहस की। अभियुक्त और मृतक (मृतक) बाद में वहां आए, पहले तर्क दिया और बाद में किसान को गोली मार दी गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल ले जाया गया। गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गईं हैं।
थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में घटित घटना में हाथरस पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 1 नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी। यह जानकारी हाथरस पुलिस ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है।
पुलिस ने बताया, “थाना सासनी के ग्राम नौजपुर में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”