Home » विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने के बाद पलटा जैश-उल-हिंद संगठन, गाड़ी से बरामद धमकी भरे पत्र को बताया फर्जी

विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने के बाद पलटा जैश-उल-हिंद संगठन, गाड़ी से बरामद धमकी भरे पत्र को बताया फर्जी

by admin
Jaish-ul-Hind organization, after taking responsibility of possessing explosives, told fake letter recovered from the car, fake,

25 फरवरी को देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिलने से देश में हलचल मच गई थी।पहले आतंकवादी संगठन जैश -उल -हिंद ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अब संगठन इस बात से इंकार करने लगा है। जिसको लेकर नया खुलासा हुआ है।

आतंकवादी संगठन जैश -उल-हिंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। उसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने मुकेश अंबानी को किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी है।इसके साथ ही संगठन ने कहा कि उनके नाम पर जो पत्र वायरल हो रहा है वह उन्होंने भेजा ही नहीं है यानी वह पत्र फर्जी है।संगठन का कहना है कि उसकी लड़ाई नरेंद्र मोदी से है ना कि अंबानी से।अलावा इसके संगठन का यह भी कहना है कि भारतीय मीडिया यह खबर चला रही है कि जैश-उल-हिंद ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी नहीं है लेकिन हम इस बात को साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि हमारे संगठन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

Jaish-ul-Hind organization, after taking responsibility of possessing explosives, told fake letter recovered from the car, fake,

गौरतलब है कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घर के बाहर 2 गाड़ियां खड़ी देखी गई जिसमें एक इनोवा थी और दूसरी गाड़ी का ड्राइवर एसयूवी को एंटीलिया के बाहर पार्क करके चला गया था।संदिग्ध कार देखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने इलाकाई पुलिस को सूचित किया था।जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार से एक धमकी भरा पत्र भी बरामद हुआ था। जो हाथ से लिखा गया था। सूत्रों ने बताया था कि चिट्ठी में लिखा है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है।’

Related Articles