Home » आगरा में हरियाणा के गैंग ने लूटी थी चांदी, 5 लुटेरे गिरफ्तार

आगरा में हरियाणा के गैंग ने लूटी थी चांदी, 5 लुटेरे गिरफ्तार

by admin
Haryana gang looted silver in Agra, 5 robbers arrested

आगरा। दिनदहाड़े ग्वालियर हाईवे पर 200 किलो चांदी लूट की घटना का आगरा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और लूटी हुई चांदी भी बरामद की है। कई अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाश एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

आपको बता दें कि 19 जनवरी को आगरा के थाना सदर क्षेत्र स्थित वाले हाईवे के पास दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 200 किलो चांदी लूट ली थी। साईं नाथ एक्सप्रेस कोरियर सर्विस की गाड़ी से दो कोरियर कर्मचारी चांदी को लेकर जा रहे थे। लूट के बाद कार को इनर रिंग रोड पर छोड़कर भाग गए थे। जानकारी मिलते ही एडीजी राजीव कृष्ण सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। आज प्रेस वार्ता में एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि थाना सदर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम नरेद्र उर्फ छोटू निवासी सोनीपत, राजीव सिंह निवासी गुरुग्राम, रोहित ठाकुर और देवेंद्र निवासी मंसूखपुरा, रामू निवासी खेरागढ़ हैं। वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।

यह हुई बरामदगी

पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने टूटी हुई करीब 137 किलो चांदी, लूट में प्रयुक्त होंडा अमेज कार, दो पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस टीम को एक लाख का इनाम

विधानसभा चुनाव के दौरान दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने लखनऊ तक हिला कर रख दिया था। टीम द्वारा कई राज्यों में दबिश देकर यह खुलासा किया गया है। इस ऑपरेशन के सफल होने पर पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए एडीजी राजीव कृष्ण ने 1 लाख इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles