आगरा। हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद शादी समारोह और त्योहारों पर खुलेआम हर्ष फायरिंग के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल में नोएडा शहर में बिना लाइसेंस वाले हथियार से दिवाली त्यौहार पर एक परिवार द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो वहीं नोएडा के बाद अब आगरा में भी हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उस युवक का भी नाम सामने आया है जिसकी फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो डाला गया।
हर्ष फायरिंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं और जानलेवा हादसों के चलते सर्वोच्च न्यायालय ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद कई लोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का मखौल उड़ाते हुए न केवल हर्ष फायरिंग कर रहे हैं बल्कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। आगरा में वायरल हुए हर्ष फायरिंग का यह वीडियो आकाश यादव के नाम से फेसबुक अकाउंट से वायरल हुआ है।
मामला थाना सिकंदरा थाना क्षेत्र आगरा का है। फेसबुक अकाउंट की जांच पड़ताल के मुताबिक आकाश यादव नाम का युवक सिकंदरा क्षेत्र का निवासी है और उसी के अकाउंट से हर्ष फायरिंग का यह वीडियो वायरल हुआ है। छत पर पिस्टल से फायरिंग कर रहे युवक के सामने रंग बिरंगी लाइटों से सजे घर नजर आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि यह वीडियो दिवाली के आसपास का बनाया गया है।
इस वीडियो की खबर आगरा के पुलिस प्रशासन को भी लग चुकी है। अब देखना होगा कि वीडियो के बारे में होने के बाद हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।