Home » गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल का इस्तीफा, कहा बड़ी हिम्मत करके दिया है इस्तीफा

गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल का इस्तीफा, कहा बड़ी हिम्मत करके दिया है इस्तीफा

by admin

नई दिल्ली (18 May 2022)। नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल का इस्तीफा, कहा बड़ी हिम्मत करके दिया है इस्तीफा। आरोप, जब देश संकट में था, तब हमारे नेता विदेश में थे।

गुजरात चुनाव से छह महीने पहले ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला भी बोला है। उन्होंने ट्वीट किया है कि आज मैं हिम्मत करके पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मझे विश्वास है कि मेरे इस फैसले का स्वागत मेरे साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से काम कर पाऊंगा।#hardikpatel

कुछ दिनों से चल रहे थे नाराज
बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी की उनसे फोन पर बात भी हुई थी। बता दें कि गुजरात में नवंबर या दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होना है। अभी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस पार्टी में जाएंगे।#congress

ये लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने उनका करियर खराब कर दिया। कांग्रेस पार्टी समाज और देश हित के विपरीत काम कर रही है। पार्टी विरोध की राजनीति तक ही सीमित रह गई है। जब देश संकट में था, तब हमारे नेता विदेश में था। इसके अलावा कांग्रेस राम ​मंदिर निर्माण, जीएसटी, अनुच्छेद 370 लागू करने में बाधा बनी हुइ थी।#agra

Related Articles