मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के भरतपुर रेलवे मार्ग पर एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसएसपी शलभ माथुर मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर महिला के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया और महिला की हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना रविवार सुबह की है। थाना हाईवे क्षेत्र के नरहोली पुल के नीचे मथुरा भरतपुर मार्ग स्थित झाड़ियों में एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला। रेलवे ट्रैक के समीप अर्धनग्न अवस्था में पड़े मिले शव को देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। महिला के शव के पास से खाली शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले रेप हुआ है और उसके बाद हत्या की गई है।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानिय पुलिस और एसएसपी शलभ माथुर पहुँच गए। एसएसपी शलभ माथुर ने इस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल बुला लिया और टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया।
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि ऐसा लगता है कि महिला की हत्या करके शव फेंका गया है। शव के पास शराब की बोतलें भी बरामद हुई है। आशंका जताई जा सकती है कि महिला के साथ रेप भी हुआ हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो पाएगी। फिलहाल पुलिस अपनी जांच पड़ताल जारी रखे हुए है।