Agra. रविवार तड़के सुबह आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर किनारे से खड़े ट्रक में तेज गति से चल रही कार पीछे से घुस गयी। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
घटना थाना फतेहपुर सीकरी के नेशनल हाईवे 11 की है। बताया जाता है कि कार सवार लोग झुंझुनू राजस्थान से नेपाल जा रहे थे। तड़के सुबह 4 बजे करीब फतेहपुर सीकरी स्थित मकदूम साहब की दरगाह के पास हाइवे पर खड़े ट्रक में अचानक से कार घुस गई। कार की रफ्तार तेज होने से हादसा भीषण हुआ। हादसा होते ही चीखपुकार मच गई। हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर व कलीनर मौजूद था लेकिन हादसा होने के बाद वे भाग गया।
घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंच गयी। सभी घायलों को फतेहपुर सीकरी सीचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने से हुआ है।