Home » पशु व्यापारियों से आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, पुलिस जांच में जुटी

पशु व्यापारियों से आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, पुलिस जांच में जुटी

by admin

आगरा। थाना जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत कांधरपुरा रेलवे अंडरपास में दिनदहाड़े पशु व्यापारी दो सगे भाइयों पर दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हमलाकर रुपए लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। हमले में घायल व्यापारियों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना चिंत्राहाट क्षेत्र के गांव पई निवासी कुलदीप, नवजोत पुत्रगण सत्यवान सिंह पशु व्यापारी है। शनिवार दोपहर बोलोरो पिकअप गाड़ी से सगे भाई व्यापारी जैतपुर के प्यारामपुरा गांव की पशु हाट से अपने घर गांव वापस लौट रहे थे। तभी कांधरपुरा रेलवे अंडरपास के अंदर दो भाई को पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने व्यापारियों की गाड़ी को रोककर डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गए और उनसे एक लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

व्यापारियों ने 112 नंबर डायल कर लूट की घटना सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल व्यापारियों को जैतपुर के सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया।

व्यापारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हम दोनों भाई पशुओं को खरीद फरोख्त बेंचने का काम करते हैं। शनिवार को करीब 12 बजे जैतपुर के गांव प्यारमपुरा के पशुहाट से बोलेरो पिंकअप द्वारा द्वारा घर लौट रहे थे। तभी कांधरपुरा रेलवे अंडरपास में सामने से दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मेरी गाड़ी को घेरकर डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। और दोनों भाईयों के साथ जमकर मारपीट कर करीब एक लाख रुपए लूटकर बाइक सवार बदमाश भाग गए। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों व्यापारी भाइयों से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले को पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है।

इसी संदर्भ में एसओ जैतपुर ईश्वर सिंह तोमर का कहना है कि गाड़ी कहीं टकराने को लेकर मारपीट का मामला है। लूट की घटना नहीं हुई है फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment