Home » बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में की थी कार सेवा, उस दृश्य को याद कर आज भी काँप जाती है रूह’ – राजकुमार चाहर

बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में की थी कार सेवा, उस दृश्य को याद कर आज भी काँप जाती है रूह’ – राजकुमार चाहर

by pawan sharma

आगरा। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने बेहद उत्साह पूर्ण होकर कहा, “मैं अपने आपको इतना परम सौभाग्यशाली मानता हूं और अभिभूत हूं कि प्रधान मंत्री मोदी जी के प्रबल प्रयास से मेरी नजरों के सामने ही राम जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और 22 तारीख को इतिहास रचने को हमारा भारत तैयार है।

उन्होंने बताया कैसे कार सेवा के समय रात भर जागकर दीवारों पर लेखन किया और गेहूं कलर से दीवारों पर “राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” लिखा। चाहर साहब ने कहा कि वह समय अनुभव करने का अवसर आया है जब भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसे वे कभी सोच भी नहीं सकते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया और सरकार द्वारा संघर्षों के बाद राम मंदिर के निर्माण का समय आने पर खुशी व्यक्त की।

उन्होंने कार सेवकों पर हुए अत्याचार को याद करते हुए भी दुख और वेदना व्यक्त की। कुठारी बंधुओं का बलिदान भी याद दिलाया कि कैसे उन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए अपनी जान की आहुति तक दे दी।

फ़तेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में हर मंदिर और हर घर में भजन होगा। मंदिर में दीपोत्सव होगा। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव का माहौल वैसे ही होगा जैसे की अयोध्या में।

विपक्ष पर निशाना साधते हुऐ सांसद ने कहा कि पूरे राजनीतिक जीवन में जिन पार्टियों ने विशेषकर कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की। भगवान श्री राम का नाम लेने से किसने मना किया है, अब आप भी रामभक्त बनिए क्यों की राम हमारे आपके सबके है। राम हमारे हृदय में है बल्कि राम तो पूरी दुनिया के हैं। विपक्ष और बाकी राजनीतिक दलों को नसीहत देते हुए राजकुमार चाहर ने कहा कि आप भी ढोल नगाड़े बजाइए भजन गाइए, अयोध्या में जाइए।

Related Articles

Leave a Comment