Home » गुरुद्वारा अजीत नगर में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का 592वां प्रकाश पर्व

गुरुद्वारा अजीत नगर में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का 592वां प्रकाश पर्व

by admin
Guru Nanak Dev Ji's 592nd Prakash Parv celebrated with great pomp at Gurdwara Ajit Nagar

आगरा। रविवार को गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ पूरे शहर में मनाया गया। इसी कड़ी में अजीत नगर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरुद्वारा अजीत नगर पर गुरु नानक देव के 592वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गुरुद्वारा अजीत नगर पर सिख समाज के सैकड़ों लोगों ने गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया। गुरुद्वारा अजीत नगर पर आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल सभी लोगों को लंगर और प्रसादा भी दिया गया।

592वां प्रकाश उत्सव के अवसर पर पूरे शहर में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है। गुरुद्वारा में गुरुवाणी एवं संगत का भी आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने श्रद्धभाव से भाग लिया एवं गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलने का भी संकल्प लिया।

Related Articles