Home » केदार नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में साईं मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

केदार नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में साईं मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

by admin

आगरा। नव वर्ष की उमंग और साईं की भक्ति। केदार नगर स्थित साईं मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर भक्ति और उमंग का कुछ ऐसा ही नाजरा था। जहां नव वर्ष के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने विशेष आरती व भंडारे का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने साईं बाबा की आरती कर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी शहरवासियों व श्रद्धालुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी की समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर साईं बाबा के मंदिर को अशोक पत्र व पुष्पों से सजाया गया। साईं बाबा को भोग लगाने के उपरान्त भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. आलौकिक उपाध्याय, घनश्याम हेमलानी, संजय अग्रवाल, हेमन्त भोजवानी, सुनील करमचंदानी, नंदकिशोर टेल्लानी, केलाल त्रिलोकानी, डॉ प्रदीप उप्रैती, दिनेश नोतनानी, रामलखन सचान, किशोर तेजवानी, राम बाबानी, नारायण परवानी, संतोषी लाल वर्मा, देवेश पचौरी, बबलू चाहर, किशन कटारा, डॉ महावीर, उमेश मोटवानी, पंकज प्रजापति, राधा हेमलानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment