Home » BREAKING: आगरा की सरीन एंड सरीन कंपनी में जीएसटी का छापा

BREAKING: आगरा की सरीन एंड सरीन कंपनी में जीएसटी का छापा

by admin

आगरा (25 May 2022 Agra News)। आगरा की सरीन एंड सरीन कंपनी में जीएसटी का छापा। कार्रवाई जारी।

आगरा के फ्रीगंज में जीएसटी ने सरीन एंड सरीन फैक्ट्री में छापा मारा। यह जीएसटी की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। फैक्ट्री में गोल्ड मोहर गुटखा बनता है। फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि एक साथ 22 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की गई है। मुख्यालय के आदेश के बाद 22 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें बड़े गुटखा कारोबारियों के कार्यवाही कर रही हैं। इनमें राजश्री और विमल गुटखा भी शामिल हैं। अछनेरा, रायभा और फ्रीगंज​ स्थित गोदामों पर छापे मारे गए हैं।

कार्रवाई करती जीएसटी की टीम

फ्रीगंज में दुकानों का शटर गिराकर भागे दुकानदार
जैसे ही दुकानदारों को पता चला कि गोल्डमोहर गुटखा बनाने वालों पर जीएसटी का छापा पड़ा है, वैसे ही आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भाग खड़े हुए।

नोट: खबर अभी अपडेट की जा रही है।

पिनाहट में भी सेल टैक्स विभाग ने की कार्रवाई
इधर, पिनाहट में भी सेल टैक्स विभाग की टीम ने दुकानों पर छापा मारा। इससे वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए। बाद में टीम ने किराना स्टोर रामचंद्र पंसारी पर कार्रवाई की। कुछ कागजों को देखा।

पिनाहट में भी सेल टैक्स विभाग की टीम ने किराना स्टोर पर कार्रवाई की

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…


https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles