Home » करेंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी की हुई मौत, सम्मान के साथ जीआरपी ने दी विदाई

करेंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी की हुई मौत, सम्मान के साथ जीआरपी ने दी विदाई

by admin
GRP gave farewell with respect to the death of national bird due to current

आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की रेलवे लाइन पर राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पाया गया। राष्ट्रीय पक्षी मोर के रेलवे पटरी पर मृत पड़े होने की सूचना जैसे ही जीआरपी आगरा कैंट को मिली तो जीआरपी इंस्पेक्टर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृत पड़े हुए मोर को सम्मान के साथ जीआरपी थाने लाया गया और इस पूरी घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई। इस बीच जीआरपी आगरा कैंट में राष्ट्रीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर को विदाई भी दी।

जीआरपी कैंट के संजय खरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर 2 के पटरियों के बीच मोर के करंट लगने से मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर जीआरपी के जवान पहुंचे थे मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है। इसलिए इस घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई और राष्ट्रीय पक्षी मोर को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है।

Related Articles