आगरा। ट्रेनों में छिनैती व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाश जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ गए हैं। जीआरपी आगरा कैंट को यह सफलता उस समय मिली जब आरपीएफ के साथ संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। संयुक्त टीम ने तीनों शातिर बदमाशों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बनी लिफ्ट के पास से गिरफ्तार किया है। तीनो शातिर बदमाशो के पास से तमंचा, नगदी और सफेद धातु के आभूषण बरामद किए हैं। जीआरपी ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी जीआरपी इंसेक्टर विजय चक ने दी।
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि आरपीएफ के साथ कैंट पर चेकिंग की जा रही थी तभी दिल्ली की साइड की ओर लिफ्ट के पास बैंच पर यह शातिर बैठे हुए थे। टीम को देखकर भागने लगे। तीनो आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इनकी तलाशी लेने पर तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला तो तीनों शातिर बदमाश है।
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि बंटू पुत्र रमेश, विकास पुत्र रमेश जाटव और आदिल पुत्र मोहम्मद रफीक का आपराधिक इतिहास है। आरोपी विकास पर 7, आदिल पर 4 और बंटू पर मथुरा में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जीआरपी इंसेक्टर ने बताया कि यह तीनों चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के साथ आउटर पर यात्रियो के हाथ से मोबाइल और बैग छीनने का काम करते थे। तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेजा जा रहा है।