Agra. श्रीधाम एक्सप्रेस में हुई चोरी मामले में जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने इस मामले में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इस घटना के दो आरोपियों को जीआरपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले की जानकारी प्रभारी एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने दी।
प्रभारी एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पिछले साल फरवरी में श्रीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 10 हजार के इनामी बदमाश राशिद उर्फ मोनू निवासी बागपत व इसके साथी अनस खान निवासी हरदोई ने लाल रंग का एक ट्राली बैग चोरी किया था। बैग को लेकर यह आगरा कैंट स्टेशन पर उतर गए थे। बैग में सोने व चांदी के आभूषण (एक सोने का हार, दो चूड़ी, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल व 19 जोड़ी चांदी की पायल) थे।
शुक्रवार (एक जनवरी) को नव वर्ष को लेकर कैंट पर जीआरपी मुस्तेद थी। गस्त के दौरान नूरी मस्जिद के पास से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जो आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन में चोरी की फिराक में थे। तलाशी में इनके पास से चार जोड़ी पायल, 49 हजार रुपये व दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए।
कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने श्रीधाम एक्सप्रेस में की गई चोरी की घटना को स्वीकार किया। इन्होंने बताया कि चोरी में शामिल इनके दो साथी राहुल सोनी निवासी लखनऊ व अजय निवासी वृंदावन मथुरा पहले ही पकड़े जा चुके हैं। एसपी जीआरपी ने बताया कि राशिद उर्फ मोनू शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। अनस खान के आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी की जा रही है।