Agra. पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों के माध्यम से गांजे की तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। लगातार जीआरपी आगरा गांजा तस्करों पर नकेल कसते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन गांजा तस्करी का पूरा नेटवर्क टूट नहीं पा रहा है और न ही तस्करी का मुख्य आरोपी हत्थे चढ़ा है।
बीती रात जीआरपी आगरा कैंट ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। जीआरपी आगरा कैंट ने तस्कर से करीब 25 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये है। इस पूरे मामले की जानकारी सीओ हरिश्चंद्र ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। सीओ हरिश्चंद्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है पूरा मामला विशाखापत्तनम से जुड़ा हुआ है।
सीओ हरिश्चंद्र ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पकड़ा गया तस्कर कमर आलम खान जिला सिद्धार्थनगर का रहने वाला है जो बीती रात तेलंगाना एक्सप्रेस से आया था जो आगरा कैंट उतरा था। इसे यह गांजा ग्वालियर में विशाखापत्तनम से गांजा लेकर आया जो ग्वालियर में सूरज नाम के व्यक्ति को देना था।
सीओ हरिश्चंद्र ने बताया कि बीती रात आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंम्बर 4/5 से इसे गिरफ्तार किया गया है। गश्त पर मौजूद चेकिंग टीम ने इसे देखा तो यह भागने लगा। घेराबंदी कर इसे रोका और सामान की तलाशी ली गयी तो इसके पास से करीब 25 किलों गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये है।
सीओ हरिश्चंद्र का कहना है कि तस्कर कमर आलम के तार विशाखापट्टनम से जुड़े हुए है। पूछताछ में उसने खुद कबूला है कि वो विशाखापट्टनम से ही गांजा लाता है। सीओ हरिश्चंद का कहना है कि तस्कर कमर आलम का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और कनूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जा रहा है।