Agra. शाहगंज थाना क्षेत्र के न्यू शाहगंज (New Shahganj) इलाके में ग्रीन गैस पाइपलाइन में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह मामला शुक्रवार सुबह (Friday Morning) का है। परिवार के मुताबिक शाहगंज थाना क्षेत्र के न्यू शाहगंज इलाके में कुछ दिन पूर्व भी ग्रीन गैस कंपनी ने अपनी पाइप लाइन बिछाई है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे का समय रहा होगा जब ग्रीन गैस कंपनी पाइप लाइन से गैस का रिसाव शुरू हुआ और गैस रिसाव के साथ ही इस पाइप लाइन में आग लग गई। धीरे धीरे यह आग अपने विकराल रूप में आ गई। ग्रीन गैस पाइपलाइन में भीषण आग लगने से इलाके के लोग दहशत में आ गए।
ग्रीन गैस पाइपलाइन में भीषण आग की सूचना इलाके में रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग (Fire Bigade) और कंपनी कर्मचारियों को दी। ग्रीन गैस पाइपलाइन कंपनी के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। एहतियातन तौर पर घर की गली के दोनों और बेरिकेडिंग कर दी गयी ताकि कोई जनहानि न हो जाये। बताया जा रहा है कि घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका था।
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दयालबाग (Dyallbagh), जयपुर हाउस (Jaipur House), बल्केश्वर (Balkeshwar) और शहर के अन्य इलाकों में ग्रीन गैस पाइप लाइन में लीकेज (Leakage) के साथ आग लगने के इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।